जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। जोधपुर, उदयपुर में बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। वहीं बीकानेर में भी मंगलवार को जमकर मेघ बरसे। आज भी सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है। उधर, तेज बारिश के कारण जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी नुकसान हुआ है। आज सुबह से यहां दो ट्रेनें रद्द हुई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में रोका गया है। वहीं, जोधपुर शहर में सड़के दरिया बन गई है।
इधर उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राज मार्ग पर भी बुधवार सुबह से लंबा जाम लगा हुआ है। जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। तीन दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोले गए हैं। वहीं, टोंक में भी भारी बरसात के कारण चाकल नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि चालक नदी पर कल एक युवक बाइक सहित फंस गया था, जिसे आज 11 घंटे बाद बमुश्किल निकाला गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज भी राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 7 सितंबर तक राजस्थान में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है।
बांधों पर चली चादर
दोबारा से सक्रिय हुए मानसून के चलते बांधों और नदियों पर चादर चल गई है। उदयपुर में स्वरूपसागर और उदयसागर डैम के गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, बांसवाड़ा में माही बजाज बांध भी ओवरफ्लो है। धौलपुर के पार्वती बांध के भी दो गेट खोलकर पानी का लेवल कम किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ का गंभीरी बांध भी लबालब हो गया है। इसके अलावा टोंक, बूंदी सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।
इन जिलों के जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज अलर्ट जारी किया है। अभी दोपहर सवा 12 जारी की गई चेतावनी के अनुसार जोधपुर, सिरोही, जालौर, अलवर, धोलपुर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना (आकशीय बिजली गिरना) साथ, मध्यम से तेज बारिश का दौर होने की और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बीकानेर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां, कोटा, डालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।