जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा।
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज शाम पौने छह बजे जारी अलर्ट के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, अजमेर, चितौड़गढ़, कोटा बारां, झालावाड़, जोधपुर, सिरोह, पाली सवाईमाधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और एक दो भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
वहीं बीकानेर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, चूरू, करौली, सीकर, झुंझनू, टोक, नागौर, प्रतापगढ़, बूंदी, जालौर, भीलवाड़ा जिलों में कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
कई जिलों में बारिश का जारी है
राजस्थान कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। जयपुर में शनिवार शाम करीब 5 बजे मौसम बदला और तेज बरसात हुई। उदयपुर के खेरवाड़ा में दो घंटे हुई बारिश से हाईवे पर पानी भर गया। जालोर जिले में सुबह मूसलधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण पहाड़ी में स्थित सुंधा माता मंदिर के रास्ते पर तेज बहाव के साथ पानी आ गया। पाली के सोजत से 8 किलोमीटर दूर सियाट गांव में भी भारी बारिश से बहाव तेज हो गया।