Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून इन दिनों मेहरबान है। कई जिलों में अति बारिश से हाल बेहाल भी हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर होकर गुजर रही है। वहीं भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कई भागों में जबकि पश्चिम राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज दोपहर को चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, मध्यम से तेज वर्षा, तेज सतही हवा 30-40 किमी प्रति घंटे के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, भरतपुर, चूरू, बीकानेर, सीकर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, धोलपुर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ सहित जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, जयपुर में  बुधवार की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई थी। शहर के कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक रुक-रुककर बारिश हुई।

Exit mobile version