Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में लम्बे समय से चला आ रहा भारी बारिश का दौर शनिवार से धीमा पड़ जाएगा। शुक्रवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर शेष जिलों में आसमान साफ रहा, धूप निकली। तेज बारिश से कुछ जिलों में बने बाढ़ के हालात से राहत मिली है। कोटा में भी बारिश का दौर थम गया है। अलवर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा के कुछ एरिया में हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान में अगले 4 दिन यानी 17 सितंबर तक इसी तरह का मौसम रहने और बारिश बहुत कम होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में इस सीजन मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। इस सीजन में 1 जून से 13 सितंबर तक औसत बारिश 414.5MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 668.3MM बरसात हो चुकी है। केवल झालावाड़ को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में बारिश औसत से ज्यादा हुई है। टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जैसलमेर में तो औसत से दोगुनी से भी ज्यादा बरसात हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन कमजोर हो चुका है। जिससे अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। अगले कुछ दिन के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है हालांकि कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

14 से 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानो पर हल्की मध्यम बारिश होने के साथ अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वही पश्चिमी राजस्थान में भी जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना के साथ केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

Exit mobile version