जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में एक आर फिर से बारिश से रौद्र रूप ले लिया है। तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। अत्यधिक बारिश होने से जीवन पर भारी पड़ रही है। कई जिलों में बरसात के कारण मकान ढह गए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से हादसे हो रहे हैं। तालाब, नदियां, नाले, बांध सभी पानी से लबालब है। ऐसे में डूबने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने करीब 18 जिलो में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों के लिए आज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज दोपहर एक बजे कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें भीलवाड़ा, सीकर, करौली, अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक, झुंझुनू, चूरू, बूंदी, कोटा, पाली, चितौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इस कारण हो रही है तेज बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम अब कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है। यह वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में जल्द बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।ऽ
मकान ढहने से युवक की मौत
प्रदेश में भारी बारिश के बीच सवाई माधोपुर में आज सुबह एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बुधवार को भीलवाड़ा में दो युवक बरसाती नाले में डूब गए। जयपुर के जगतपुरा में निर्माणधीन मकान पर बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
प्रदेश में बीते तीन दिन से प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बरसात हो रही है। इस कारण राजस्थान के कई बड़े बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के अनुसार 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून का दौर धीमा हो पड़ सकता है।
बीसलपुर बांध को खोलने की तैयारी
टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह 10 बजे तक 315.13 आर एल मीटर हो गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि शुक्रवार को बांध के गेट खोले जा सकते है। इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। बांध के गेट खोलने से बनास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में कोई जनहानि न हो, इसके लिए बनास में आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।