Friday, November 22

दिल्ली.जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

देशभर में मानसून इन दिनों जबर्दस्त सक्रिय हो गया है। कई राज्यों में आसामान से आफत बरस रही है। नादियां खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। सड़कों पर भारी मात्रा में पानी एकत्रित हो रखा है। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल, बिहार, मध्य प्रदेश सहित राज्यों में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। गुजरात में बारिश से आठ लोगों की अब तक जान जा चुकी है। वहीं राजस्थान के छत्तरगढ़ और रावला के बीच एकत्रित बरसाती पानी में खेल रहे दो मासूमों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते तीन-चार दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इस कारण वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद सहित कई जिलों में बाढ़ सरीखे हालात बन गए हैं।

इन जिलों के निचले इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई जगहों पर स्कूलों-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। भारी बारिश के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

महाराष्ट्र में भी बाढ़ सरीखे हालात बन गए हैं। बारिश को देखते हुए सरकार बंदोबस्त में जुटी है। एनडीआरएफ को मुस्तैद किया गया है। उधर, सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार पुणे के पूलाचीवाडी में बारिश से करंट फैल गया और तीन लोगों की मौत होने के समाचार सामने आ रहे हैं। माया नगरी मुंबई में जलभराव के चलते लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, ओडिशा राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभवना। वहीं छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version