जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
राजस्थान में बारिश एक बार फिर से आफत बनती जा रही है। तेज बारिश के चलते कई जिलों में स्थिति नाजुक हो गई है। आज भी सुबह से कुछ जिलों में मेघ बरस रहे हैं। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र भी कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कुछ के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है।
उधर, जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। दूसरी ओर मौसम की स्थिति को देखते हुए अजमेर में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं बीसलपुर बांध के गेट बीते करीब 25-26 साल में पहली बार खोले गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के अंदर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
बारिश करेगी बेहाल
बता दें कि शुक्रवार से उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों के ऊपर मानसून का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक यह फैला हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके प्रभाव से अगले 3-4 दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर की ओर से दोपहर एक बजे जारी चेतावनी में दौसा, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम तेज बारिश का दौर होने की और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जार किया है। वहीं जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, झुंझुनू, चूरू, सीकर, बूंदी, भरतपुर, ध्रोलपुर, नागौर, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ा, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर को जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और कभी भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 8 और 9 सितंबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।