जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान में पिछले तीन दिन से मानसून धीमा पड़ गया था लेकिन अब मानसून एक बार फिर से एक्टिव होगा। मौसम विभाग की मानें तो 17 से 19 सितंबर तक प्रदेशभर में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि, मौसम विभाग ने आज यानी 16 सिंतबर को कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई है। भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में 17 से 19 सितंबर तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ इसे मानसून के इस सीजन की आखिरी बारिश का दौर मान रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार 17 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर जिले में बारिश होने की संभावना है। वहीं बुधवार 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले में बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा गुरुवार 19 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सवाईमाधोपुर जिले में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। हालांकि किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
सितंबर हो सकता है बारिश का अंतिम दौर
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की मानसून अब अंतिम दौर में है। मंगलवार से बारिश का एक छोटा दौर आएगा। इस दौरान कोटा भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में यह मानसून की बारिश का आखिरी दौर हो सकता है। इसके बाद प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।