Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून आज से फिर एक्टिव होगा। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के 15 से ज्यादा जिलों में दो दिन बारिश होगी। बारिश के इस दौर के बाद राजस्थान में सितंबर के आखिरी तीसरे सप्ताह के आखिरी से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो सकता है। वहीं प्रदेश में मंगलवार को किसी जिले में अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाडी में बना नया सिस्टम कल पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर डीप डिप्रेशन सिस्टम बन गया। ये आज पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि ये अब कमजोर हो रहा है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आज शाम से कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है।

17 से 19 सितंबर तक बारिश का एक दौर और आएगा। राजस्थान में बारिश का दौर थमने के साथ दिन में गर्मी और उमस बढ़ गई, लेकिन रात में हल्की ठंडक है। उदयपुर, टोंक, सीकर, पिलानी, अजमेर, भीलवाडा में रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। वहीं, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के जिलों में गर्मी कल तेज हो गई।

18 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

19 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा , बूंदी, भरतपुर, भीलवाडा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, उदयपुर, सीकर चुरू पाली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version