जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई और 1 से 3 सितंबर के बीच लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर बरसात दौसा जिले के राहुवास में दर्ज की गई। आज आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ हैँ। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागो में अगले 24 घंटो में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। आज भी कोटा,उदयपुर,जोधपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागो में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 1 सितम्बर से बारिश में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। कई जगह मध्यम तो कई जगह भारी बारिश का दौर रहेगा, और बारिश का यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। खास कर इसका असर दक्षिण और दक्षिण पूर्वी जिलो में रहेगा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ भागो में हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। आने वाले 7 दिनों तक राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा।
इस मानसून सीजन में 1 जून से आज तक 557mm रिकॉर्ड हुई है जो सामान्य से 50% ज्यादा है। केवल अगस्त के बारे में बात करे तो 345mm बारिश रिकॉर्ड हुई है जो सामान्य से 121% ज्यादा है। पुरे राजस्थान में ऐसा कोई भी जिला नहीं है जिसमे सामान्य से कम बारिश हुई हो मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं कोटा में एक से तीन सितंबर तक तथा बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में दो एवं तीन और बूंदी में एक एवं तीन, टोंक में एक तथा डूंगरपुर एवं राजसमंद में तीन सितंबर को भारी बरसात होने की संभावना है।