Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान मे मानसून का अभी ब्रेक लेने का कोई इरादा नहीं है। आगामी दिनो में भी मौसम का मिजाज बिगड़े रहने के आसार है। प्रदेश में कई जिलों में बारिश को लेकर येलो, ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम आज ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में बदल गया। यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर आगे बढ़ रहा है। अगले एक-दो दिन में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर को भारी बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले राजस्थान में 9 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं 10-11 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कही कही अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आगामी 4-5 दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Exit mobile version