Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में जाते हुए मानसून ने एक बार फिर बादलो की गर्जना के साथ तीन दिन बाद अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। कई जिलों में बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम से जो अब आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है, उसके असर से राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नए सिस्टम से दो दिन तक बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में भरतपुर और धौलपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर सक्रिय रहा। वहीं अन्य कुछ जिलों में थोड़ी बहुत बौछारें गिरने पर पारे में हो रही बढ़ोतरी थमी है। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के पांच संभागों में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले दो तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। जयपुर समेत भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में आज और कल कहीं- कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज भरतपुर, धौलपुर, चुरू, सीकर ,टोंक, बूंदी, झूंझनु और करौली जिले में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में कहीं- कहीं हल्की बरसात के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version