जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में जमकर बारिश हो रही है। राजस्थान का ऐसा कोई जिला नहीं बचा है, जहां मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है। राजधानी जयपुर में मंगलवार सवेरे से बादल छाए हुए हैं। पाली जिले के सादड़ी में भी मानसूनी मेघ सवेरे जमकर बरसे। सुबह तीन बजे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे सड़कों पर दरिया बह निकला। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर प्रदेश में अभी जारी रहेगा।
प्रदेश में 11 सितंबर से छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार काे कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश व कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण प्रदेश में तेज बारिश होगी। यह दौर 14-15 सितंबर तक जारी रह सकता है।
आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझनु, अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा का दौर होने की तथा कही कही भारी वर्षा की संभावना है। इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जब कि जालौर, सिरोही, उदयपुर, चुरू, अलवर, भीलवाडा, चितौड़गढ़ ,पाली, बूंदी, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे इन सभी जिलों में मेघगर्जन के साथ कही कही हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है