Wednesday, September 25

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

विश्व में द्वितीय रैंक प्राप्त कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम की ओर से आगामी आठ से 11 अगस्त को आयोजित अन्तरराष्ट्रीय ‘ग्लोबल रिसर्च कांफ्रेसं’ में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे।

संगोष्ठी में विश्व के प्रमुख शिक्षाविद, नीति निर्माता और विशेषज्ञ विश्व के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समाधानों की खोज करेंगे। इसका उद्देश्य सामयिक अनुसंधान और रणनीतियों को ज्ञात करना है, जिन्हें विश्व की बेहतरी के लिये लागू किया जा सके।

प्रो. सारंगदेवोत सतत विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुये मुख्य वक्तव्य देंगे। सतत् विकास भारत के हजारों वर्ष पुराने शुभ शब्द से जन्मा है। भारत में इस शब्द को सनातन, सतत् (शुभ) विकास जैसे शब्दों के साथ जोड़ा गया है। भारत में शुभ शब्द लाभ के साथ इसलिए जोड़ा जाता है, जिससे व्यक्ति लालची बनकर प्रकृति को कष्ट न पहुंचायें। प्रकृति हमें विरासत में मिली है।

Exit mobile version