उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर तेंदुए का आतंक एक बार फिर से छाया है। इंसानों पर हमले करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते दिनों वन विभाग ने दो तेंदुओं को पकड़ने के बाद एक बारगी राहत की सांस ली लेकिन बीते दस दिनों में तेंदुए पांच लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं।
बुधवार को एक तेंदुए ने पहले एक पांच साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया। तो कल शाम को झाड़ोल के सरणा फला में बकरियों के लिए पत्ते लेने गए एक 50 वर्षीय अधेड़ को अपना शिकार बना लिया। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देर रात तक कोई नहीं दिखा। एहतियात के तौर पर वन विभाग ने उस क्षेत्र में निगरानी की वहीं ग्रामीण भी सतर्क रहे। शाम के समय वन विभाग ने वहां दो पिंजरे लगा दिए। इसके साथ ही विभाग ने उसकी हर गितिविधि पर निगरानी के लिए 5 कैमरा ट्रेप लगाए है। रात को टीम ने वहां पूरी निगरानी की लेकिन तेंदुए का कोई मूवमेंट नहीं दिखा।
बेटों को मिला पिता का शव
झाड़ोल के सरणा फला में बकरियों के लिए पत्ते लेने गए व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर उसे मारा डाला। जानकारी के अनुसार शंकर (50) पुत्र लिंबा खराड़ी दोपहर तक वापस घर नहीं लौटा तो उनके परिवार को चिंता होने लगी। ऐसे में अपने पिता को उसके दोनों बेटे जंगल में तलाशने पहुंचे। कई देर ढूंढने के बाद मृतक का शव जंगल में पड़ा मिला था। यहां घटना स्थल के पास वन विभाग ने रात को पिंजरा लगाया गया है।