Sunday, November 24

देवेंद्र शर्मा, उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

उदयपुर में छात्र पर हुई चाकूबाजी की घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया। तो वहीं हिंसा की आशंका को देखते हुए उदयपुर शहर में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं इस दौरान कलेक्टर ने अफवाहों पर ध्यान न देने की लोगों से अपील की है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने यह भी कहा है कि हमला करने वाले नाबालिग छात्रा को डिटेन कर लिया गया है व उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है और घायल छात्र की स्थिति सामान्य है।

जल्द घायल छात्र हमारे बीच स्वस्थ होकर आएगा। बता दे की दो स्कूली छात्रों के बीच लंच के बाद झगड़ा हुआ था झगड़ा होने के दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद सरदारपुरा इलाके में तथा कथित प्रदर्शनकरियों ने कुछ कारों को आग के हवाले भी कर दिया। वहीं कलेक्टर और एसपी एमबी अस्पताल पहुंचे जहां पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा अफवाह पर ध्यान ना देवें शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करने की बात कही है। वही आपको जानकारी दे दे कि अभी स्थिति सामान्य है।

Exit mobile version