Thursday, November 21

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

16 अगस्त को उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र की आज मौत हो गई। दोपहर में अचानक से ब्लड प्रेशर में गिरावट आने से छात्र की तबियत बिगड़ गई थी। बहुत कोशिशों के बाद भी घायल छात्र को बचाया नहीं जा सका। वहीं छात्र के परिजनों ने छात्र का शव लेने से इनकार कर दिया है। अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अस्पताल के बाहर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल मौजूद हैं। डॉक्टरों की टीम पिछले चार दिन से इलाज कर रही थी। प्रदेश के अन्य ज़िलों से भी डॉक्टरों को बुला कर छात्र का इलाज करवाया जा रहा था। 16 अगस्त को स्कूल में सुबह लंच के समय में साढ़े 10 बजे उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी।

आज रक्षा बंधन के अवसर पर दोपहर करीब सवा दो बजे घायल छात्र को कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद उसकी बहनों ने राखी बांधी थी। उन्होंने भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

मृतक की मां ने आरोपी छात्र को सख्त सजा की मांग
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस की मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच, मृतक की मां ने आरोपी छात्र को सख्त सजा की मांग की है।

इधर, मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। मामले में सख्त कार्रवाई हुई है। घायल छात्र को बचाने की भरपूर कोशिश की गई।

Exit mobile version