Saturday, November 23

देवेंद्र शर्मा, प्रतापगढ़, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रतापगढ़ जिले में मूंगाणा टाण्डा गांव में 2 साल के मासूम सहित ट्रिपल मर्डर मामले में धरियावद थाना पुलिस ने मृतका लच्छी देवी के विधवा विवाह करने पर 11 लाख रुपए जमा करवाए जाने तक सामाजिक बहिष्कृत करने वाले मुख्य पंचों सहित 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन पर जिला पुलिस द्वारा दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
     
एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि 19 जुलाई को लच्छी देवी पत्नी सूरजमल लबाना निवासी मूंगाणा केसरफला ने थाना पारसोला में प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी गांव माण्डवी निवासी भमरू के साथ हुई थी। भमरू की मौत के बाद उसने केसरफला मूंगाणा निवासी सूरजमल लबाना से शादी कर ली। विधवा विवाह किये जाने पर माण्डवी के ग्रामीणों व अन्य पंचों ने डरा धमका कर गांव से भगा कर समाज से बहिष्कृत कर दिए जाने और समाज में शामिल होने के लिए 11 लाख रुपए का जुर्माना भी तय किया गया था।
     
एसपी दास ने बताया कि लच्छी देवी और उसके पति सूरजमल के द्वारा कोर्ट के जरिए पुलिस की सहायता प्राप्त की, जिन्हें वापस केसरफला मूंगाणा में रखा गया। समाज के पंच पटेलों द्वारा इनके परिवार के सभी लोगों को समाज के कार्यक्रम में आने-जाने पर रोक लगा रखी थी। इसी वजह से 27 जुलाई को सूरजमल की पहली पत्नी के लड़कों व अन्य सदस्यों द्वारा सूरजमल, लच्छी देवी व 2 साल के मासूम के साथ मारपीट कर हत्या की और शवों को एनीकेट में डाल दिया।
    
इसी प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ समाज से बेदखल करने, डराने धमकाने व 11 लाख रुपए की मांग करने का जुर्म प्रमाणित होने से गांव माण्डवी थाना धरियावद निवासी नामजद मुख्य पंचों सहित 9 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गेंदमल लबाना पुत्र कुरचंद, नारायण लबाना पुत्र कालिया, लक्ष्मण लबाना पुत्र बाबरु, झमक लाल लबाना पुत्र ओपा, तेजपाल लबाना पुत्र गमीरा, झाला लबाना पुत्र खेमा, सत्तू लबाना पुत्र न्यालाजी, बाबरु लबाना पुत्र हारा एवं गोपाल लबाना पुत्र बक्सी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version