Friday, November 22

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में बीते दो दिनों से एक आदमखोर तेंदुए ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। यह तेंदुआ अब तक तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसमें एक पुरुष, एक महिला और बच्ची भी शामिल है। वहीं वन विभाग के प्रयासों के बावजूद यह काबू नहीं आ रहा है। ऐसे में अब सेना को कमान सौंपी गई है। आर्मी की टीम वन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चल रही है। पेंथर के डर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं।  

ज्ञात रहे कि उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के छाली ग्राम पंचायत के तीन गांव में बीते 2 दिन में तेंदुआ अब तक 3 लोगों की जान ले चुका है। यह तीनों ही घटनाएं 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। ऐसे में छाली ग्राम में आने वाले सभी गांवों में पंचायत ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन और वन विभाग की और से ग्रामीणों से जंगल की तरफ अकेले नहीं जाने की अपील लगातार की जा रही है।

मैदान में वन विभाग के 80 कार्मिक
उदयपुर डीएफओ अजय चित्तौड़ा के अनुसार पैंथर को ट्रेंकुलाईज करने के लिए तीन टीमें तैनात की गई है। यह टीमें उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर की है। इसके अलावा वन विभाग के 80 कर्मचारियों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही तेंदुए को ट्रैप करने के लिए पिंजरे भी लगाए है।

आर्मी ने संभाला मोर्चा
वन विभाग की पकड़ से तेंदुआ बाहर होने के कारण अभी भी चिन्ता का विषय है। अब सेना की मदद ली जा रही है, प्रदेश में इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है, जंगलों में घनी हरियाली है। इसके चलते तेंदुए के पदचिन्ह नहीं मिल रहे हैं और ना ही उसकी लोकेशन मिल पा रही है। इसके चलते उदयपुर स्थित सेना की एकलिंगगढ़ छावनी से सेना की टीमें आई हैं। सेना ने अपने शक्तिशाली विजन ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। जिन इलाकों में हमले हुए हैं और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई, लेकिन अब तक तेंदुआ नजर नहीं आया है। 

Exit mobile version