देश में चल रहे 1600 इनरव्हील क्लबों में से इनरव्हील क्लब उदयपुर ने तीन हजार किलो अनाज से 20 गुना 22 फीट के फ्लेक्स पर इनरव्हील क्लब का चक्र एवं राखी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
क्लब के चेयरमैन शीला तलेसरा ने बताया कि आयोजन की शुरूआत 4 सदस्याओं से हुई। जब इस कार्यक्रम की जानकारी अन्य सदस्याओं को मिली तो वे भी इससे जुड़ती चली गई और 40 सदस्याओं ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
उन्होंने बताया कि इन 3000 किलो अनाज मंे 7 प्रकार के अनाज गेंहू, चावल, काला चना,मक्का, बाजरा, मंूग की दाल एवं मूंग से 20 गुना 22 फीट के फ्लेक्स के बीच में इनरव्हील का चक्र एवं उसके दोनों ओर 7-7 फीट की राखी बनायी गयी। बाद में इंस अनाज को 1 हजार जरूरतमंद परिवारों में वितरण किया जायेगा।
जयपुर में इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन निशा खण्डपुर ने बताया कि यह देश के सभी 27 इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट के 1600 इनरव्हील क्लबों के लिये गौरव की बात है कि देश में इनरव्हील क्लब उदयपुर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह महिला की शक्ति को दर्शाता है।
अहमदाबाद से आयी वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने सोमवार को यहां चित्रकूट नगर स्थित रॉकवूड स्कूल परिसर में आयोजित काय्रक्रम में हाथों हाथ क्लब को एवं रिकार्ड में सहयोग करने वली 40 सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट प्रदान किये।
मुख्य वक्ता अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर शैलेन्द्र सुराणा ने कहा कि महिलाओं द्वारा इस प्रकार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है। कार्यक्रम में अहमदाबाद से आयी वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम के लीडर पवन सोलंकी ने बताया कि जब इनरव्हील क्लब ने हमसें सम्पर्क किया और इस प्रकार के रिकॉर्ड के बारें में बताया तो हम भी इस प्रकार के रिकॉर्ड को देखने हेतु काफी उत्सुक हुए।