उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके (Gogunda) में एक पैंथर ने एक छात्रा को मार डाला जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पैंथर लड़की को घसीटते हुए जंगल में ले गया और उसका हाथ चबा गया। नाबालिग के मुंह, पीठ और छाती को भी लेपर्ड ने बुरी तरह नोंच डाला। लड़की का शव घने जंगल के करीब 4 किलोमीटर अंदर मिला है। मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र मृतक छात्रा कमला गमेती गोगुंदा के उंडीथल गांव की रहने वाली थी।
नवीं कक्षा में पढ़ने वाली कमला बुधवार को खेतों में बकरियां चराने गई थी। देर शाम जब वह लौट रही थी तो खेतों के किनारे छिप कर बैठे पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। पैंथर उसे खींचता हुआ जंगलों की ओर ले गया। लड़की के घर नहीं लौटने पर कमला के घरवालों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और देर रात तक उसे खोजते रहे। आज सुबह (गुरुवार) को जंगल में लड़की का खून से लथपथ शव मिला।
कमला को खोज रहे ग्रामीणों को उसका शव घने जंगल की झाड़ियों में मिला। शव देख कर उनका दिल दहल गया क्योंकि पैंथर ने लड़की के दोनों हाथ खा लिए थे। इसके बाद आस-पास के सारे लोग पैंथर को लेकर भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही गांव के सरपंच गणेश लाल खेर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सरपंच ने इसके बाद गोगुंदा पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी।
जंगल के 4 किलोमीटर अंदर शव मिलने की वजह से रास्ते पर किसी वाहन अथवा एम्बुलेंस न जा पाने के कारण लड़की के शव को पैदल ही बाहर लाया गया। ग्रामीणों ने घटना के बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। वहीं, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है।