Wednesday, November 27

उदयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी की आज तबीयत बिगड़ गई, पुलिस उसे लेकर अजमेर के अस्पताल ले गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह रियाज अत्तारी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में उसे जेल से निकालकर अजमेर के जेएलएन अस्पताल उपचार के लिए ले गई।

चिकित्सकों ने की जांच
सदर कोतवाली थाने के मनीराम ने बताया कि आरोपी रियाज के पेट और आंख में तकलीफ है, इसीलिए अस्पताल में उसकी सोनोग्राफी कराई गई है। उसके बाद नेत्र रोग विभाग में आंखों की जांच कराई गई, दोनों ही जांच रिपोर्ट जब डॉक्टर ने देखीं तो रियाज अत्तारी में बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए। पुलिस अपने साथ एक अन्य अपराधी को भी लाई थी, इस कारण पुलिस टीम के वापस रवाना होने तक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल छावनी में बदल दिया।

गौरतलब है कि 28 जून 2022 को रियाज खान ने अपने साथी गोस मोहम्मद के साथ मिलकर दिन-दिन-दहाड़े कन्हैयालाल टेलर की क्रुरता से हत्या कर दी थी। साथ ही घटना का लाइव वीडियो भी बनाया था। इस मामले में पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इसमें एक आरोपी को जमानत मिली है। बाकी सभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। जहां उन्हें करीब 2 साल का समय बीत गया है। कोर्ट में अंतिम सुनवाई के बाद ही ही उन्हें अंतिम सजा सुनाई जाएगी।

Exit mobile version