उदयपुर। Rajasthan Pulse News
प्रदेश के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी की आज तबीयत बिगड़ गई, पुलिस उसे लेकर अजमेर के अस्पताल ले गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह रियाज अत्तारी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में उसे जेल से निकालकर अजमेर के जेएलएन अस्पताल उपचार के लिए ले गई।
चिकित्सकों ने की जांच
सदर कोतवाली थाने के मनीराम ने बताया कि आरोपी रियाज के पेट और आंख में तकलीफ है, इसीलिए अस्पताल में उसकी सोनोग्राफी कराई गई है। उसके बाद नेत्र रोग विभाग में आंखों की जांच कराई गई, दोनों ही जांच रिपोर्ट जब डॉक्टर ने देखीं तो रियाज अत्तारी में बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए। पुलिस अपने साथ एक अन्य अपराधी को भी लाई थी, इस कारण पुलिस टीम के वापस रवाना होने तक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल छावनी में बदल दिया।
गौरतलब है कि 28 जून 2022 को रियाज खान ने अपने साथी गोस मोहम्मद के साथ मिलकर दिन-दिन-दहाड़े कन्हैयालाल टेलर की क्रुरता से हत्या कर दी थी। साथ ही घटना का लाइव वीडियो भी बनाया था। इस मामले में पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इसमें एक आरोपी को जमानत मिली है। बाकी सभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। जहां उन्हें करीब 2 साल का समय बीत गया है। कोर्ट में अंतिम सुनवाई के बाद ही ही उन्हें अंतिम सजा सुनाई जाएगी।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 5