राजस्थान के उदयपुर में
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर आगामी चार नवम्बर से आयोजित होने वाली पांचवी अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेस “वर्ल्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस” के पोस्टर का विमोचन आज कुलपति कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने किया।
आयोजन सचिव डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेस में देश विदेश के लगभग 2000 से ज्यादा प्रतिभागी एवं विषय निष्णात भाग लेंगे। मुख्य रूप से उक्त कांफ्रेस में डॉ. इब्राहीम मौस्ताफा प्रो यूनिवर्सिटी ऑफ़ शारजाह यूएइ, डॉ. संजीव झा प्रेसिडेंट आई.ए.पी., डॉ. बम्बांग डीन फैकल्टी ध्याना पूरा यूनिवर्सिटी बाली, ग्यूसेप रेग्नो एसिस्टेंट टीचर बाली, जूलिया पिलेटस टीचर वर्ल्ड क्लास मेथडोलोजिस्ट रसिया, डॉ. सिथरा वेलय्थन मयुरन सीनियर लेक्चरर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेरादेनिया श्रीलंका, प्रो. इमाम वाल्युयो, फाउंडर छाया पद्मा कुमारा फाउंडेशन इंडोनेशिया, प्रो. डॉ. ओलेक्सेंडर प्रो. यूनिवर्सिटी टेक्नोलोजी मारा मलेशिया, डॉ. महेंद्र यादव, एप्रूव्ड थेरा बेंड इंस्ट्रक्टर यू.एस.ए, डॉ. एस एम मुस्तफा कमल इंटरनेशनल कोर्स इंस्ट्रक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी इनाम मेडिकल कॉलेज ढाका बांग्लादेश, मेजर ठोकोजनी अल्फोर्ड गवाई हेड फिजियोथेरेपी मिलिट्री हॉस्पिटल बोस्तवाना इत्यादि विषय निष्णात फिजियोथेरेपी से सम्बंधित विधाओं का वाचन एवं प्रायोगिक अभ्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में मुख्य रूप से भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, मलेशिया, यूएइ, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, रसिया, बेल्जियम, इटली इत्यादि देशो के अंतरास्ट्रीय विद्यार्थी एवं विषय निष्णात भी भाग लेंगे।
कांफ्रेस में विभिन्न सत्रों में 500 से अधिक पत्र वाचन, मॉडल प्रेजेंटेशन व लगभग 08 अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएंगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Sunday, November 24