Saturday, November 23

उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में छह अगस्त को शाम को नाटक ‘‘मोहन से मसीहा‘‘ का मंचन किया होगा।

केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि इस नाटक को केंद्र के मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। इस नाटक के लेखक एवं निर्देशक डॉ. लईक हुसैन है।

इस नाटक में बापू के जीवन के विभिन्न पड़ावो को बताया गया है जिसमें साबरमती आश्रम बनाने, चम्पारण में किसानों का दुःख दर्द, जालियांवाला बाग हत्याकांड, दाण्डी यात्रा, कैद में जीवन यापन एवं उनके हत्या के दृश्य को जोड़ा गया हैं। द परफोरमर्स उदयपुर द्वारा निर्मित इस नाटक मे 25 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं। नाटक मे प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Exit mobile version