Friday, November 22

अजमेर रेल मण्डल परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं समाजसेवी जयेश चम्पावत ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उदयपुर को को तीन नये रेल मार्गो से जोडने की मांग की है।

समाजसेवी जयेश चम्पावत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान तीन रेल उदयपुर हरिद्वार को सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन करने, उदयपुर मुम्बई वाया अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत नयी रेल शुरू करने तथा अजमेर सियालदाह रेल को उदयपुर से सियालदाह करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में उदयपुर रेलवे स्टेशन से कई नयी रेलों को जोड़ने के लिए प्रयास किये गये हैं और सफलता भी मिल गयी है। फिलहाल उदयपुर हरिद्वार रेल सप्ताह में तीन दिन ही संचालित की जा रही है।

इससे यहां के यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए इसे प्रतिदिन किया जाना चाहिए। जैन समाज के लोगों के लिए सम्मेद शिखर सबसे बड़ा तीर्थ है लेकिन उदयपुर से वहां जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है इस स्थिति में अजमेर से सियालदाह रेल सेवा को उदयपुर से सियालदाह करने की मांग की गयी है।

Exit mobile version