Saturday, September 21
– बच्चों को हो जाता है उल्टी-दस्त और बुखार

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

गुजरात में बच्चों पर कहर ढा रहे चांदीपुरा वायरस अब प्रदेश के उदयपुर में भी पहुंच गया है। इस खतरनाक वायरस ने उदयपुर में रहने वाले एक बच्चे की सांसें छीन ली हैं और दूसरे बच्चे को संक्रमित कर अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इस खतरनाक वायरस की प्रदेश में आने की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है। ग्रामीण इलाकों में विभाग की ओर से सर्वे कराना भी शुरू कर दिया गया है। उल्टी-दस्त व बुखार से पीडि़त बच्चों की निगरानी भी शुरू कर दी गई है। इस वायरस के संक्रमण के उपचार के लिए अभी तक कोई एंटी वायरल दवाई नहीं होना बताया जा रहा है।

जानकारों के अनुसार यह वायरस सबसे ज्यादा मादा फ्लेबोटोमाइन नामक मक्खी से फैलता है। ये खतरनाक वायरस 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा फैलने वाला होता है। इसी आयु वर्ग के बच्चों में मृत्यु दर भी ज्यादा रहती है। सबसे पहले वर्ष, 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित चांदीपुरा गांव में इस वायरस से संक्रमित बच्चे मिले थे। तब से ही इस वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस हो गया था। वर्ष, 2004, 2006 व 2019 में भी महाराष्ट्र, गुजरात व आन्ध्र प्रदेश में इस वायरस का संक्रमण फैला था। फिलहाल इस वायरस से बचने के लिए सावधानी रखना जरूरी है। बच्चे को उल्टी-दस्त व बुखार के लक्षण हो तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।

Exit mobile version