Saturday, November 23

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में बीते दिनों हुई हिंसा मामले में  सरकार ने आज बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल में अपने सहपाठी पर चाकू से हमला करने वाले दसवीं कक्षा छात्र के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया है। उदयपुर विकास प्राधिकरण की जांच में सामने आया था कि आरोपी का मकान अवैध रूप से वन भूमि पर बना था। इस संबंध में 24 घंटे पहले ही क्षेत्रीय वन विभाग ने नोटिस जारी किया था, परिवार को 20 अगस्त तक मकान खाली करने के लिए कहा था।

मगर, उदयपुर नगर निगम के अधिकारी शनिवार दोपहर को ही अपनी पूरी टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने हमलावर छात्र के मकान का बिजली कनेक्शन काट दिया। इसके बाद मकान को खाली करवाया, जब तय हो गया कि मकान में कोई नहीं है, वैसे ही दो जेसीबी ने मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

चस्पा किया था नोटिस
क्षेत्रीय वन अधिकारी के हस्ताक्षर वाला जो नोटिस हमलावर छात्र के मकान पर 16 अगस्त 2024 को चस्पा किया गया था, उसमें लिखा है कि, ‘यह मकान अवैध रूप से माछला मगरा की वन विभाग की भूमि पर बनाया गया है। यहां पर खुदाई करना, पक्का निर्माण करना या गैर वानिकी कार्य करना, राजस्थान वन अधिनियम और  राजस्थान भू राजस्व अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है। इसीलिए 20 तारीख तक आप स्वयं ही इस वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें, नहीं तो प्रशासन इस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर अतिक्रमण ध्वस्त कर देगा।

सुरक्षा बल रहे तैनात
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। जो किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार नजर आए। सभी के सिर पर हेलमेट, हाथों में लाठी और शरीर पर बुलेटप्रुफ जैकेट थी। कार्रवाई के दौरान लोगों को दूरी पर रोका गया है, समीप किसी को नहीं आने दिया जा रहा है।

Exit mobile version