Saturday, September 21

उदयपुर।

हाई वे पर आज एक ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, इस हादसे के कई देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने रोष जताया। इसी बीच एक थानाधिकारी ने दबंगाई दिखाते हुए भीड़ पर ही ताल चला दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल हाईवे पर हुए एक हादसे के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर सवालिया निशान उठाए।इसके बाद थानाधिकारी ने अपना आपा खो दिया और एक व्यक्ति पर भरी भीड़ में लात चला दी और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दे कि पूरा मामला उदयपुर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 76 का है जहां पर ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हुई थी। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति ट्रक के केबिन में फस गया और तुरंत उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी ट्रक के केबिन में फंसे होने पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने पुलिस पर सवालिया निशान उठाए। बता दें की घटना की सूचना मिलने पर सुखेर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह राजावत घटनास्थल पर पहुंचे थे ऐसे में वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने पुलिस पर देरी से आने का आरोप लगाया।

इसके बाद लात मारने का वीडियो सामने आया है। वही इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह राजावत का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे निजी क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में भी करवाया लेकिन ऐसे में एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली गलौज करता हुआ माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहा था और लोगों को गुमराह कर रहा था। कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े और माहौल खराब नहीं हो इसलिए सख्ती दिखानी पड़ी।

Exit mobile version