Saturday, September 21

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

रिश्वतखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज एसीबी की टीम ने उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए PCPNDT के समुचित प्राधिकारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक काजी डॉ. जुल्फिकार अहमद को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी उक्त आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर रही है।

इसकी एवज में मांग रखी थी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की राजसमंद इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि सोनोग्राफी मशीन को सील करने, सोनोग्राफी रजिस्टर वापस लौटाने व आगे परेशान नहीं करने की एवज में डॉ. जुल्फिकार अहमद की ओर से 1 लाख 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की राजसमंद इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। आज पुलिस निरीक्षक मंशाराम की ओर से मय टीम के उदयपुर में ट्रेप की यह कार्रवाई की गई। इस दौरान उक्त आरोपी को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी की और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाईन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर
9413502834 पर सम्पर्क कर सकते है।

Exit mobile version