Tuesday, December 3

उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आज खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग के अधिकारी  जयमल सिंह राठौड (संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर) के ठिकानों पर छापेमारी की है। राठौड़ ने  राजकीय सेवा में रहते हुए ज्ञात स्त्रोतों से अर्जित आय से अधिक परिसम्पत्तियां हासिल की थी। इसकी सूचना गोपनीय सत्यापन ब्यूरो की इन्टे शाखा की और से किया गया था।

कई भूखंड, मकान, होटल और लक्ज़री वाहन का है मालिक
इसमें उदयपुर, राजसमन्द में विभिन्न भूखण्ड, मकान, होटल, लक्जरी वाहन व अन्य परिसम्पत्तियों में राठौड़ के निवेश करना पाया गया, इस पर जयमल राठौड के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया। बाद में आज उनके ठिकानों  मकान नं. 19. योजना सरदारपुरा, उदयपुर, होटल मान विलास रिसोर्ट (जय विलास होटल एण्ड रिसोर्ट) सीसारमा तहसील गिरवा, उदयपुर,संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय कक्ष- कार्यालय संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी उदयपुर के सर्च वारन्ट सक्षम न्यायालय से प्राप्त कर सर्च कार्यवाही जारी है। यह छापेमारी आज देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस मामले में एसीबी खुलासा करेगी।

Exit mobile version