उदयपुर। राजस्थान पल्स न्यूज़
लूटपाट की घटनाएं प्रदेश में लगातार सामने आ रही है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले अपाराधियों के हौसले बुलंद है। लूट के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला उदयपुर का सामने आया है। जहां पर घर में काम करने वाली नौकरानी ने भोजन में ही बेहोशी की दवा मिलाकर फिल्मी तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना उदयपुर के सुखेर क्षेत्र में न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मिनरल्स प्लांट के बिजनेसमैन के घर में लूट हुई है।
परिवार के सदस्यों के बेहोश होने के बाद देर रात को नौकरानी ने चालाकी से चार अन्य साथियों को बुला लिया और रातभर घर की अलमारियां खंगाली और रुपए गहने ले गई। बिजनेसमैन की बेटी की सुबह आंख खुली तो उसने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। बाद में परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल ले गए, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार लूट की घटना न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स निवासी संजय गांधी के यहां हुई है। पुलिस के अनुसार प्राथमिम तौर पर सामने आया है कि करीब एक माह पूर्व किसी परिचित ने ही गांधी के घर पर करिश्मा नामक नौकरानी को रखा था, जिसने देर रात घटना को अंजाम दे दिया।
लूट में कितना सामान, रुपए या ज्वैलरी गए है, इसकी जानकारी तो परिजनों के होश में आने के बाद ही चलेगी। पुलिस के अनुसार नौकरानी बनकर आई यह युवती नेपाली बताई जा रही है। ऐसे में पुलिस अब नेपाल पुलिस से भी इस मामले में मदद ले सकती है। वहीं संजय के घर के सामने रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वो और उनकी पत्नी सुबह करीब छह-सवा छह बजे अपने घर पर चाय पी रहे थे, इस दौरान देखा की संजय की पुत्री नियोनिका बाहर आई, तो उसके मुंह पर पट्टी बंधी थी और हाथ-पैर भी बंधे थे। तब उन्होंने भागकर उसके मुहं की पट़्टी खोली।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Sunday, November 24