देवेंद्र शर्मा, उदयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
उदयपुर जिले से पत्नी पर एसिड अटैक के मामले में करीब 15 महीनों से फरार चल रहे इनामी आरोपी मोहित रोहिडा पुत्र सतीश कुमार निवासी रॉयल संस्कृति पार्क इंदौर हाल जवाहर नगर थाना सूरजपोल जिला उदयपुर को थाना धान मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 4 मई 2023 को सैक्टर 11 थाना सवीना निवासी जागृति पत्नी जितेंद्र सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वह आज अपनी ननद मीना निवासी जवाहर नगर के साथ स्कूटी से मालदास स्ट्रीट खरीदारी करने आई थी। उसी समय ननदोई मोहित रोहिडा आया और उसकी ननद के ऊपर एसिड डालकर भाग गया। आसपास के लोगों ने हम दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मीना का इलाज जारी है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद खटीक के सुपरविजन एवं एसएचओ रविंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए देश के भिन्न-भिन्न जगह पर भाग रहा था। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश में भवरकुआं थाना पुलिस की टीम ने लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सूचना पर गठित टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर जिला कारागृह से आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूर्व में काफी तलाश के बावजूद भी आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिलने पर स्थाई वारंट जारी करवाया गया और उसकी गिरफ्तारी पर ₹25 हजार के इनाम की घोषणा की गई। आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के साथ-साथ थाना सूरजपोल का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरुद्ध कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11