Saturday, September 21

जयपुर डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में घूसखोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऐसे रिश्वतखोरों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसके बावजूद सरकार महकमे के कार्मिक रिश्वत ले रहे हैं। एसीबी ने टोंक में कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग केन्द्र के चीफ मैनेजर और जिला उद्योग केन्द्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी भीलवाड़ा, टोंक और जयपुर की टीम ने संयुक्त रूप से आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। साथ ही इस मामले में लिप्त पाए गए चार्टेड अकाउंटेंट को भी पकड़ा है। एसीबी की टीम ने वरिष्ठ सहायक के टोंक स्थित निवास की तलाशी में 6 लाख रुपये से अधिक बरामद किए है।

यह कार्रवाई एसीबी टीम ने जिला उद्योग केंद्र टोंक के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा के सिविल लाइन में उनके आवास पर की है। यही से जिला उद्योग केंद्र बूंदी के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में संलिप्तता के आधार पर चार्टेड अकाउंटेंट निवाई आरोपी जयंत जैन को भी पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई उस समय हुई जब यह एक लाख की रिश्वत वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल चीफ मैनेजर सुल्तान मीणा को उनके आवास पर देने आया था। उसी समय टीम ने दोनों को गिफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार एक रिसोर्ट की फाइल को तैयार करने की एवज में 1 लाख रुपए वरिष्ठ सहायक लेकर सुल्तान मीणा को देने आया था। अजय खंडेलवाल, सुल्तान मीणा का पूर्व कर्मचारी रहा था। उसकी अभी बूंदी में पोस्टिंग है इसके बावजूद वह ही टोंक की हर फाइल देखता था।चार्टेड अकाउंट की भूमिका इसलिए संदिग्ध पाई गई है क्योंकि इनके मोबाइल से  गिरफ्तार किए आरोपियों से काफी बाते होना सामने आया है। मामले की जांच में एसीबी जुटी हुई है।

Exit mobile version