Tuesday, September 24

श्रीगंगानगर, राजस्थान न्यूज।

जिले में बीती रात पुलिस ने देह व्यापार के  एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अड्डे के संचालक सहित आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। ख़ास बात यह है कि इस हाई प्रोफाइल रैकेट में गिरफ्तार की गई लड़कियों में से एक उज्बेकिस्तान की युवती भी शामिल है।

श्रीगंगानगर के सीओ सिटी आई.पी.एस. ने बताया कि बीते कुछ दिनों से दशमेश कॉलोनी के वार्ड नंबर 11 में वेश्यावृत्ति के अड्डे के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, इसके तहत यह कार्रवाई की गई है।  गौरतलब है कि एसपी गौरव यादव के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सीओ सिटी बी आदित्य, सेतिया चौकी प्रभारी सुशीला मीणा और पुरानी आबादी थाना प्रभारी गोविंदसिंह चारण सहित पुलिस बल शामिल है।  टीम ने दशमेश कॉलोनी में गंदे पानी के खड्डों के सामने स्थित एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने एक बोगस ग्राहक को अंदर भेजा और जैसे ही सौदा तय हुआ, बोगस ग्राहक ने पुलिस को इशारा किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई लड़कियों में एक उज्बेकिस्तान से है और बाकी दिल्ली, हरियाणा, और महाराष्ट्र की हैं। पुलिस ने अड्डे के संचालक अनिल कुमार सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि लड़कियों की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मौके से 45 हजार रुपए की राशि भी जब्त की है। मामले की जांच महिला पुलिस थाने में पीटा एक्ट के तहत की जा रही है।

Exit mobile version