Sunday, February 2

श्रीगंगानगर, राजस्थान पल्स न्यूज।

उदयपुर में स्कूली छात्र में चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश जारी कर रखें है कि कोई भी छात्र स्कूल में किसी भी तरह का हथियार लेकर नहीं आ सकेगा। इसके लिए स्कूल प्रशासन को नियमित रूप से बच्चों के बैग की जांच करने के आदेश है। इसके बावजूद आज श्रीगांगानगर जिले की निजी विद्यालय में पढ़ने वाले 12 वर्षीय  छात्र अपने दोस्तों को इंप्रेस करने के लिए दादा की लाइसेंस सुदा बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। जब अध्यापकों को इसकी भनक लगी तो सभी बच्चों के बैग की तलाशी ली गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद निजी स्कूल के मैनेजमेंट ने सदर थाना पुलिस को फोन पर पूरी बात बताई है। इसके बाद पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में लेते हुए देर रात छात्र के दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि जब छात्र से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने दादा की बंदूक स्कूल में दिखाने के उद्देश्य से लेकर आया था। इसके बाद पुलिस ने 7E छोटी इलाके में रहने वाले छात्र के दादा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होते ही दादा को थाने बुलाया गया और उनसे इस गंभीर लापरवाही के बारे में पूछताछ की गई। यह घटना बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है? पुलिस अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में और कोई व्यक्ति शामिल है या फिर यह केवल बालपने में  बच्चे की   ओर से की गई गलती थी।

Exit mobile version