Thursday, November 21

गंगानगर, राजस्थान पल्स न्यूज

हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने सोमवार को शहर की भांभू कॉलोनी के एक क्लीनिक पर 12वीं फेल युवक को इलाज करते पकड़ा। युवक के पास डॉक्टरी या कोई भी मेडिकल संबंधित कोई सर्टिफिकेट नहीं था। जिससे उसे दवाइयों या रोग की जानकारी हो, इसके बावजूद वह लोगों को दवाएं दे रहा था। युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है।

सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि विभाग को भांभू कॉलोनी गली नंबर तीन स्थित राहुल क्लिनिक पर अवैध रूप से रोगियों का एलोपैथी से इलाज किए जाने की शिकायत मिली थी। डिपार्टमेंट ने वास्तविकता जांचने के लिए ने मौके पर एक युवक को पेशेंट बनाकर भेजा। क्लिनिक में मौजूद राहुल कुमार (27) पुत्र जसवंत कुमार ने उसे एलोपैथी दवा देकर इलाज शुरू कर दिया। टीम जब मौके पर पहुची तो देखा कि और भी कई रोगी इलाज के लिए वहाँ मौजूद थे। यहां हेल्थ से जुड़े कुछ उपकरण मिले। कई दवाईया भी मिलीं है जिनमें एंटीबायोटिक सहित 23 तरह की दवाएं शामिल हैं। इनमें कई दवाएं प्रतिबंधित भी हैं।

एक साल से चल रहा क्लिनिक
पूछताछ में सामने आया कि मौके पर इलाज कर रहा युवक राहुल 12वीं फेल है। वह करीब एक साल से यहां क्लीनिक संचालित कर रहा है। सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने आमजन से अधिकृत डॉक्टरों से ही इलाज करवाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर हेल्थ सर्विसेज उपलब्ध हैं। दवाएं भी फ्री दी जा रही हैं।

Exit mobile version