– अगर नहीं गई तो कैसे होगा आईसीसी का टूर्नामेंट
नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
वर्ष, 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर तलवार लटकती नजर आने लगी है। टीम भारत आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करती नहीं दिख रही है। पिछले दिनों मीडिया में चली खबरों से तो ऐसा ही होता नजर आ रहा है। अगर टीम भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं जाती है तो टूर्नामेंट कैसे होगा, ये सवाल क्रिकेट प्रेमियों में उठने लगे हैं।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सोर्स के हवाले से कहा गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके अलावा अब तक किसी भी तरह के हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी अपडेट नहीं आया है। हालांकि ये कहा गया है कि बीसीसीआई अब आईसीसी को दुबई या श्रीलंका जैसे हाइब्रिड मॉडल में मैच करवाने की मांग रख सकता है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोट्र्स से तो यही पता चलता कि भारत की टीम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए पांच आतंकवादी हमलों के बाद भी अगर भारत की टीम पाकिस्तान खेलने के लिए जाती है तो ये सियासी प्रयासों और राष्ट्रप्रेमियों के लिए बहुत ही बुरा होगा।
जानकारों का मानना है कि वैसे तो शायद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास बीसीसीआई की मांग को मानने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। लेकिनपीसीबी अगर अपनी बात पर अड़ा रहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेले जाएं और कोई हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल नहीं किया जाए तो इस परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है। अगर टीम भारत ने नाम वापस लिया तो फिर टूर्नामेंट में श्रीलंका टीम को शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह 8 टीमें क्वालिफाई करती हैं, जो पिछले वनडे विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 8 तक रही होती हैं। पिछले यानी वर्ष, 2023 के वनडे विश्व कप में बांग्लादेश टेबल की 8वीं और श्रीलंका 9वीं टीम रही थी। अब अगर टीम भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो टूर्नामेंट में 7 ही टीमें रह जाएंगी लेकिन टूर्नामेंट 8 टीमों के साथ खेला जाता है। इस स्थिति में नंबर 9 की श्रीलंका टूर्नामेंट खेलने के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
गौरतलब यह भी है कि पाकिस्तान ने अपने ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारत के मैच सिर्फ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम ही में रखे हैं। जिससे वह दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम भारत की सुरक्षा की चिंता करता है और इस समस्या को दूर करने के लिए टीम भारत के सभी मैच लाहौर में रखे हैं।