Sunday, September 22

स्पोर्टस| Rajasthan Pulse News

क्रिकेट में 20-20 वर्ल्ड कप का सफर अब अंतिम पड़ाव पर है। सेमीफाइनल मुकाबले होने है। इसके लिए चार टीमों ने जगह बना ली है। इसमें भारत सहित अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय समय के अनुसार 27 जून की सुबह 6 बजे पहला सेमीफाइनल और रात 8 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं 29 जून को रात 8 बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा।

पहले इन टीमों के बीच मुकाबला…
टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि बारिश ने बाधा पैदा की, तो फिर यह मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-8 के अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची चुकी है। वहीं अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा…
दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। यह भारतीय समय के हिसाब से 27 जून की रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है,अगर बारिश मैच में खलल पैदा करती है, तो फिर मैच कराने के लिए करीब 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा गया है। भारतीय टीम सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया अब तक अजेय है। वहीं इंग्लैंड की टीम सुपर-8 में यूएसए और वेस्टइंडीज को हराया है।

अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाले दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। आईसीसी के नियम के आधार पर यह तय होगा। इसमें अंक टेबिल में भारत टॉप पर है।

Exit mobile version