स्पोर्टस डेस्क। Rajasthan Pulse News
टी-20 विश्वकप जीतने के बाद स्वदेश लौटने के लिए रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की राह में तूफान रोड बन गया है। टीम इंडिया आज (सोमवार) स्वदेश के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन बेरिल तूफान कारण बारबाडोस में ही रुकना पड़ा। टीम को स्वदेश रवाना होने के लिए न्यूीयॉर्क जाना था, मगर खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल प्रभावित हुआ और न्यूयॉर्क के लिए उड़ान नहीं भर पाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। रिपोर्टस के अनुसार तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था। लेकिन संभवत यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की योजना है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Thursday, January 23