Friday, November 22

स्पोर्ट्स । Rajasthan Pulse News

क्रिकेट के 20-20 मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने विश्व की धुरंधर टीम ऑस्ट्रेलिया को धुल चटा दी।अफगानिस्तान ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 2021 की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन और 2023 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को पराजित दिया। इस परिणाम के बाद भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया। अब टीम इंडिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को अपना रन रेट ग्रुप-1 की बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।

वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हैं। भारत के 4 अंक हैं और बांग्लादेश का कोई अंक नहीं है। ग्रुप के 2 ही मैच बाकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी टीम ने न तो सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ना ही कोई टीम बाहर हुई है।

ग्रुप-1 में टॉप पर भारत…
भातीय टीम ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 के ग्रुप-1 अंक टेबल में पहला स्थान बना लिया है। भारत के चार अंक हैं और रन रेट भी 2.425 का है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान 1 और बांग्लादेश 2 मैच हार चुका है। वहीं अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत को आखिरी मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।

Exit mobile version