Sunday, September 22

स्पोर्टस। Rajasthan Pulse News

वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने कमाल के खेल का प्रदर्शन किया। अफ्रीका टीम ने इस विश्वकप के फाइनल मुकाबले में पहली बार पहुंची है। सेमीफाइनल में अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को पराजित कर दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला आज रात होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में हो जाएगा। इस मैच में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। हलांकि गुयाना में कल बारिश का दौर चला था। लेकिन आज बारिश की संभावना कम बताई जा रही है।

त्रनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पूरी टीम निर्धारित 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 1 विकेट खोया और टारगेट हासिल कर लिया। मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बने 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन।

एडेन मार्करम ने पहला ओवर मार्को यानसन को दिया था। पांच गेंदों में यानसन 4 रन दे चुके थे। वहीं छठी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज स्ट्राइक पर थे,यानसन ने ऑफ स्टंप्स को छोड़ी हुई फेंकी। यह गेंद बल्ले का किनारा लेकर रीजा हेंड्रिक्स के हाथों में चली गई। अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने सबसे बड़े बल्लेबाज का विकेट खो दिया। रहमानुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 281 रन बनाए हैं। यानसन ने दूसरे ओवर में गुलबदीन नईब को बोल्ड किया। गेंद हल्की सी अंदर की ओर आई थी और बल्ले से टकराकर स्टंप्स में जा लगी। पांचवें ओवर में यानसन ने नांग्याल खरोती को पवेलियन भेजा। गेंद शॉर्ट थी और लेग स्टंप्स के बाहर।

Exit mobile version