Sunday, September 22

स्पोटर्स डेस्क, राजस्थान पल्स।

पेरिस ओलिंपिक में हुए कुश्ती मुकाबले में अब 50 किलो भार वर्ग में भारत की पहलवान की दावेदारी समाप्त हो गई है। उसे रजत पदक नहीं मिलेगा। इसका मुख्य कारण है कि मैच के सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट आज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर मुकाबले से बाहर हो गई और उन्हें किसी भी तरह का पदक नहीं मिलेगा। खेल के नियम के अनुसार भी यदि कोई खिलाड़ी ओवर वेट होता है, उन्हें प्रतियोगिता से बाहर हो जाता है और उन्हें कोई पदक नहीं मिलता। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विनेश फोगाट ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले के लिए फोगाट ने अपना वजन सही कर लिया था।

सूत्रो की माने तो मंगलवार की रात को फोगाट वजन करीब दो किलो ज्यादा बताया जा रहा था,  इसको कम करने के लिए विनेश ने पूरी रात को जोगिंग और स्किपिंग की थी ताकि वजन को कम किया जा सके, लेकिन वो 100 ग्राम वजन को कम नहीं कर सकी और बुधवार को फाइनल मुकाबले से पहले ही उनको वजन 50 किलो से ज्यादा होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।

इसके बाद ओलिंपिक के नियमानुसार उसे बिना पदक ही संतोष करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर भारतीय प्रतिनिधि दल ने फोगाट के लिए अतिरिक्त समय की मांग भी की थी, ताकि उसको वजन करने का समय मिल सके, लेकिन भारतीय प्रतिनिधि दल की यह मांग नहीं मानी गई। यही वजह है कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है।

Exit mobile version