Sunday, September 22

स्पोर्ट्स डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

पेरिस ओलिंपिक में भारत की झौली में तीसरा पदक आ गया है। राइफल थ्री पोजिशन 50 मीटर की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता है। स्वप्निल ने दमखम दिखाते हुए कुल 451.4 अंक हासिल किए। जानकारी के अनुसार स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हराया था। वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।

रोल मॉडल है एमएस धोनी
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे स्वप्निल वर्ष 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में भागीदारी निभा रहे हैं। ओलिंपिक में पहली बार 2024 में शामिल हुए है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने कांस्य पदक जीता है। स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह यह भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। इनकी मां कंबलवाडी गांव की सरपंच हैं। पिता और भाई शिक्षक हैं। खास बात यह है कि इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों पदक शूटिंग प्रतियोगिता में ही मिले हैं। उधर, पदक जीतने के बाद स्वप्निल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी खुशी हो रही है कि देश के लिए पदक जीता है।  

Exit mobile version