Saturday, November 23

स्पोर्ट्स डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

पेरिस ओलिंपिक में आज विमेंस के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मुक़ाबले में भारत की रमिता जिंदल सातवें स्थान पर रही और पदक लाने से चूक गईं। रमिता की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन दूसरी सीरीज में वो पिछड़ गई और उनकी वापिसी नहीं हो सकी। एक दिन पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।

मनु भाकर ने 12 साल बाद ओलिंपिक में शूटिंग का कांस्य जीता था। वे शूटिंग में ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। आज भारत शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी और तीरंदाजी में चुनौती पेश करेगा। भारतीय एथलीट्स की नजरें 3 पदकों पर  रहेगी। हमारे खिलाड़ी दो पदक में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल विमेंस और मेंस फाइनल में रमिता रमिता दोपहर 1 बजे और अर्जुन बबूता दोपहर 3:30 बजे पदक के लिए निशाना लगाएंगे।

भारतीय तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। इस इवेंट का फाइनल मैच भी शाम में होगा।
वहीं निशानेबाजी में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत की 2 टीमें हिस्सा ले रही है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह पहली टीम में और रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा दूसरी टीम के रूप में उतरेंगी।      

यह मुकाबले भी होंगे
आज भारतीय हाकी टीम का मुकाबला अर्जेन्टीना से होगा।

शाम 4:15 बजे से यह मैच खेला जाएगा। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने रोचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। इसके बाद तीरंदाजी में पुरुषों की मिक्स्ड टीम क्वार्टरफाइनल में भिड़ेगी। भारत से धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय टीम में चुनौती पेश करेंगे। शाम 5:45 से तीरंदाजी का यह मैच शुरू होगा

Exit mobile version