Saturday, November 23

बेंगलुरु। Rajasthan Pulse News

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेले जा रहे मुकाबले में बुधवार के मैच में भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले खेलते हुए 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। इसमें मुख्य रूप से स्मृति और हरमनप्रीत ने शतकीय पारी खेलकर अफ्रीकी गेंदबाजों की हालत पतली कर दी है।

मैच में स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे मैच में शतक बनाया है, उन्होंने 120 गेंद में 136 रन की पारी खेली है। मैच में इस बार शेफाली वर्मा और हेमलता कुछ खास नहीं कर पाईं, मगर कप्तानी पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद में 103 रन जड़ दिए। हरमनप्रीत ने नाबाद शतकीय पारी खेली है। मंधाना और हरमनप्रीत की 171 रन की साझेदारी ने भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मसाबाता क्लास और म्लाबा ने एक-एक विकेट चटकाया है। स्मृति का यह 7वां और और हरमनप्रीत के वनडे करियर का यह छठा शतक रहा।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पर भारतीय बल्लेबाजी भारी पड़ी। हालांकि शुरुआती दौर में भारत 38 रन पर पहुंचा था, तभी शेफाली 20 रन बनाकर आउट हो गईं। हेमलता भी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। उन्होंने महज 24 रन का योगदान दिया। भारत एक समय 100 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी था, मगर इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने मैदान में मोर्चा संभाला। साथ ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। दोनों ने मिलकर 30 ओवरों में टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। अगले 10 ओवरों में 56 रन बने, इसमें टीम का स्कोर 40 ओवरों में 207 रन पर पहुंच गया। इसी बीच मंधाना ने सीरीज का लगातार दूसरा शतक और हरमनप्रीत ने अपना अर्द्ध शतक पूरा किया। अगले 5 ओवरों में मंधाना और हरमनप्रीत ने मिलकर 58 रन बनाए। इसी बीच 46वें ओवर में स्मृति 120 गेंद में 136 रन बनाकर आउट हो गईं, इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के लगाए। रिचा घोष ने आते ही अफ्रीकी गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में 25 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत ने आखिरी ओवर में 16 रन बटोर कर अपना शतक पूरा किया। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 326 रन बनाने होंगे।

Exit mobile version