Saturday, November 23

नई दिल्ली।

T20 वल्र्ड कप जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम नए मिशन पर निकल चुकी है। 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलने के साथ ही आने वाले आठ महीनों तक भारतीय क्रिकेट टीम व्यस्त रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नए मिशन के तहत जिम्बाब्वे के साथ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए हरारे पहुंच चुकी है। इस सीरीज के अलावा टीम इंडिया फरवरी, 2025 तक कुल छह बाइलेटरल सीरीज खेलेगी। इन छह श्रृंखलाओं में से तीन विदेशी धरती पर और तीन श्रृखंलाएं भारत में घरेलू मैदानों पर होंगी। साथ ही दो एक दिवसीय मैच श्रृखंलाएं भी खेली जाएंगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक आईसीसी टूर्नामेंट भी खेलना है।

ये है भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल
जिम्बाब्वे दौरा : 5 मैचों की टी20 सीरीज (जुलाई, 2024)
श्रीलंका दौरा : 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (अगस्त-सितंबर, 2024)
घरेलू सीरीज : बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज (सितंबर-अक्टूबर, 2024)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (नवंबर-दिसंबर, 2024)
ऑस्ट्रेलिया दौरा : 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (जनवरी-फरवरी, 2025)
घरेलू सीरीज : इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (जनवरी-फरवरी, 2025)
पाकिस्तान दौरा (केंद्र सरकार के अनुमति पर) – चैंपियंस ट्रॉफी।

Exit mobile version