नई दिल्ली।
T20 वल्र्ड कप जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम नए मिशन पर निकल चुकी है। 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलने के साथ ही आने वाले आठ महीनों तक भारतीय क्रिकेट टीम व्यस्त रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नए मिशन के तहत जिम्बाब्वे के साथ पांच T20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए हरारे पहुंच चुकी है। इस सीरीज के अलावा टीम इंडिया फरवरी, 2025 तक कुल छह बाइलेटरल सीरीज खेलेगी। इन छह श्रृंखलाओं में से तीन विदेशी धरती पर और तीन श्रृखंलाएं भारत में घरेलू मैदानों पर होंगी। साथ ही दो एक दिवसीय मैच श्रृखंलाएं भी खेली जाएंगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक आईसीसी टूर्नामेंट भी खेलना है।
ये है भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल
जिम्बाब्वे दौरा : 5 मैचों की टी20 सीरीज (जुलाई, 2024)
श्रीलंका दौरा : 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (अगस्त-सितंबर, 2024)
घरेलू सीरीज : बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज (सितंबर-अक्टूबर, 2024)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (नवंबर-दिसंबर, 2024)
ऑस्ट्रेलिया दौरा : 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (जनवरी-फरवरी, 2025)
घरेलू सीरीज : इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज (जनवरी-फरवरी, 2025)
पाकिस्तान दौरा (केंद्र सरकार के अनुमति पर) – चैंपियंस ट्रॉफी।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Sunday, April 13