Friday, November 22

स्पोर्टस। Rajasthan Pulse News

वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब सेमीफाइनल मैच चल रहे हैं। दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में 27 जून को खेला जाना है। लेकिन माना जा रहा है कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। आज गुयाना में भारी बारिश हो रही है। वहीं कल सेमीफाइनल खेला जाना है, इस स्थित में पूरा मैच खेले जाने पर संदेह हो सकता है। बारिश का दौर जारी रहा और यदि मैच नहीं होता है, तो भारत के फाइनल मैच में पहुंचने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि आईसीसी ने बारिश होने मैच खत्म होने के बाद 250 मिनट यानी चार घंटे का अतिरिक्त समय रखा है।

इसके बाद भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है। सेमीफाइनल के लिए कोई रिर्जव डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर सुपर-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत ने सभी तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ अंक टेबिल में टॉप पर है। मैच रद्द होने पर फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले समीफाइनल-1जीतने वाली टीम से होगा।

Exit mobile version