स्पोर्टस। Rajasthan Pulse News
वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब सेमीफाइनल मैच चल रहे हैं। दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में 27 जून को खेला जाना है। लेकिन माना जा रहा है कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। आज गुयाना में भारी बारिश हो रही है। वहीं कल सेमीफाइनल खेला जाना है, इस स्थित में पूरा मैच खेले जाने पर संदेह हो सकता है। बारिश का दौर जारी रहा और यदि मैच नहीं होता है, तो भारत के फाइनल मैच में पहुंचने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि आईसीसी ने बारिश होने मैच खत्म होने के बाद 250 मिनट यानी चार घंटे का अतिरिक्त समय रखा है।
इसके बाद भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है। सेमीफाइनल के लिए कोई रिर्जव डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर सुपर-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत ने सभी तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ अंक टेबिल में टॉप पर है। मैच रद्द होने पर फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले समीफाइनल-1जीतने वाली टीम से होगा।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 5