नई दिल्ली। Rajasthan Pulse News
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। शैफाली वर्मा ने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच में 194 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़ दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 197 गेंदों पर 205 रन बनाए। महिला क्रिकेट में अभी तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा 104 की स्ट्राइक रेट से डबल सेंचुरी नहीं की है। शैफाली ने 205 रनों में से 140 रन तो सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए। इस भारतीय महिला बल्लेबाज ने अपनी पारी में 23 चौके और 8 छक्के लगाए।
इस तेज डबल सेंचुरी बनाकर शैफाली ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज सदरलैंड का रिकार्ड तोड़ा है। सदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 248 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।
शैफाली वर्मा की इस ताबड़तोड़ डबल सेंचुरी से पहले भारत की क्रिकेट स्टार मितालीराज ने 22 साल पहले डबल सेंचुरी लगाई थी। शैफाली वर्मा ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं।